Homelove shayariLove Shayari In Hindi, हिंदी लव शायरी फोटो, my love shayari image,...

Love Shayari In Hindi, हिंदी लव शायरी फोटो, my love shayari image, love shayari pic, love shayari photo hd, love shayari image, love shayari image hindi, true love shayari images, लव शायरी, Love Shayari in Hindi For Girlfriend & Boyfriend with HD

- Advertisement -spot_img

Love Shayari In Hindi, हिंदी लव शायरी फोटो,  my love shayari image, love shayari pic, love shayari photo hd, love shayari image, love couple shayari with image, love shayari image hindi.

दोस्तों इंसान की उम्र जैसे ही बचपन से निकल कर जवानी की दहलीज पर क़दम रखती है तो दुनिया की हर चीज खूबसूरत नजर आने लगती है दिल के अंदर एक अलग तरह की जज़्बात उभरने लगते हैं जवानी में दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल जाता है। इस उम्र में वैसे भी बड़ी से बड़ी सच्चाइयाँ नजर नहीं आती हैं और रही-सही कसर यह मोहब्बत शब्द पूरी कर देता है।

क्या आप जानते हैं प्यार में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण चीज क्या है? नहीं न। प्यार में सबसे महत्वपूर्ण है टाइमिंग्स। यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यही सच है। सोचिए यदि आपको किसी से प्यार हो जाए और आप वक्त पर इसका इजहार ही न कर पाएँ तो इसका फायदा ही क्या, इसलिए जैसे ही आपके दिल में कुछ-कुछ होने लगे, कोई आँखों के रास्ते दिल में उतरने लगे, तब सही मौका देखकर उसे बता ही दीजिए मुझे मोहब्बत सी हो गई है। और हाँ याद रखिए प्यार में हमेशा उठिए गिरिए नहीं।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मोहब्बत वाली शायरी लेकर हाजिर हुआ हूँ अगर पोस्ट और शायरी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें. 

Love Shayari

शान से हम तेरे दिल में रहेंगेतेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगेदेख के जलेंगी हमे दुनिया सारीइस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे

Hamari tadap...

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है

दिल की किताब में गुलाब उनका थारात की नींद में ख्वाब उनका थाकितना प्यार करते हो जब हमने पूछामर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है

मोहब्बत में दिल जब टूट जाता है तो इंसान शायरी का सहारा लेता है और अपने ग़म को दिल में ही छुपाये रखता है टूटे दिल की शायरी पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें 

टूटे दिल की शायरी

Ishq ho raha..

Ishq Ho Raha Hai Tumse Kya Kiya Jai
Roke Apne Aapko Ya Hone Diya Jai

Mohabbat ki...

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा.
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे.

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है

बारिश के मौसम में दिल के जज़्बात मोहब्बत के तरफ ज़्यादा माइल होता है लिहाजा बारिश वाली शायरी पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें और दूसरों कोई भी सेंड करें.

बारिश वाली शायरी

kisi ke ..

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होतीकिसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है

ये झूठ है की मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है लोग खुद ही टूट जाते हैं मोहब्बत करते करते 

Hame shayar samaj ke...


हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

Love Shayri 

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए
हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here